Logo
G

Green Planet

82 employees

ग्रीन प्लैनेट एक ऑनलाइन / पेपर मुद्रित पत्रिका है, "ग्रीन प्लैनेट" पत्रिका विगत 3 वर्षो से कृषि पर आधारित मासिक पत्रिका, साप्ताहिक अखबार एवं छमाही डायरेक्टरी तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, किसानो के हित में कर्यरत है और सदैव करते रहेंगे। ग्रीन प्लैनेट कृषि से सम्बंधित लेखो का रोलिंग मोड यानि की जैसे ही पर्विष्टिया प्राप्त होती हैं वैसे ही प्रकाशित की जाती हैं। हमारा उद्देश्य सुचना तकनीक के माध्यम से किसानो को खेती से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाना है। इस पत्रिका में विशेषज्ञों से प्राप्त लेखो के द्वारा, खेती के उन्नत तरीके, फसल की अच्छी किस्म, फसल उगाने का उचित समय, बीज की उचित मात्रा एवं फसल का बीमारियों व कीट- पतंगो से बचाव, कृषि भूमि की पारम्परिक व नई माप- तोल जैसी विधिया जैसी जानकारी के साथ हर महीने प्रकाशित होती है। इस पत्रिका के माध्यम से किसानो को अच्छी पैदावार, हाई वैल्यू फसल एवं कृषि प्रोत्साहन पर जोर दिया गया है ताकि किसान खेती से अच्छी पैदावार एवं आय प्राप्त करे। कृषक हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। कृषक जी तोड़ मेहनत करके हमारे देश की जनता को अन्न की पूर्ति करता है। कृषक हमारा अन्न दाता है और फसल भरपूर मूल्य प्राप्त करे एवं गर्व के साथ अपना जीवन यापन करे।

Basic info

Industry

Broadcast Media Production and Distribution

Sectors

Broadcast Media Production and Distribution

Date founded

2015

FAQ